रविवार, 20 दिसंबर 2020

मंत्री बालियान को स्पेशल टीम-7 का हिस्सा बनाया

संदीप मिश्र  
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी को अपने मैनेजमेंट के लिए जाना जाता रहा है। इस मैनजमेंट में अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को अहम भूमिका में रखा गया है। यहां से पार्टी के सांसद और केन्द्र सरकार में पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान को भाजपा ने अपने 'मिशन पश्चिमी बंगाल' के लिए चुनी गई स्पेशल टीम-7 का हिस्सा बनाया है। इस टीम में भाजपा ने पूरे देश से 7 जुझारू और चुनाव मैनेजमेंट तथा आक्रामक प्रचार में माहिर नेताओं का चयन किया है। इसमें संजीव बालियान को हिस्सा मिलना मुजफ्फरनगर के लिए ऐतिहासिक अवसर के रूप में देखा जा रहा है। यूपी में डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य के बाद संजीव बालियान ही दूसरे नेता हैं, जो 'मिशन पश्चिम बंगाल के लिए चुने गये हैं। यह पहला अवसर नहीं है जबकि केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान को कठिन अवसरों पर भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन के मिशन में 'टास्क' देने का काम किया हो, वह हर टारगेट को भेदने वाले रामबाण साबित होते गये और आज पूरी तरह से भाजपा के भरासेमंद कार्यकर्ता बन चुके हैं।कड़ी चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे और उनकी सरकार की उपलब्धियों के सहारे बिहार चुनाव को फतेह करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 'दीदी' के राजनीतिक किले को ध्वस्त करने के लिए पूरा प्लान बना चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में 'मिशन पश्चिम बंगाल' शुरू कर दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे और कार्यशैली के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के अनुभव के साथ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में इस बार भगवा लहर लाने के लिए निकल चुके है। भाजपा ने अपने 'मिशन पश्चिम बंगाल' को फतेह करने के लिए स्पेशल टीम-7 का गठन किया है। इसमें भाजपा ने अपने संगठन और सरकार में काम कर रहे चुनाव मैनेजमेंट में अचूक, आक्रामक प्रचार शैली और जादुई सम्बोधन में माहिर नेताओं का देशभर से चयन किया गया है। इस टीम-7 में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सांसद और केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग डाॅ. संजीव बालियान को भी चुना गया है। 'मिशन पश्चिम बंगाल' के लिए चुनी गयी इस टीम-7 में डाॅ. संजीव बालियान के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और राजस्थान के कद्दावर नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हैं। इसमें उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है, जहां से दो नेताओं का चयन पश्चिम बंगाल फतेह करने के लिए किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...