शनिवार, 26 दिसंबर 2020

6,000 से ज्यादा किसानों को सरकार का नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा किसानों को सरकारी योजना की राशि वापस देने का नोटिस थमाया गया है। जिन किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जाएगी, उनमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के ही है। बताया गया है कि सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों से दस्तावेज मांगे गए थें। अब तीन किस्त जमा कराने के बाद किसानों के दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें पता चला है कि साढ़ें 6 हजार से ज्यादा किसान अपात्र है, जबकि इन किसानों को पहले ही सम्मान निधि की राशि तीन किस्तों में दी जा चुकी है।

2018-19 में शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त मध्य प्रदेश के 1 लाख 71 हजार पात्र परिवारों को मिली थीं। जिसके बाद उन किसानों से पात्रता का प्रमाण मांगा गया, अब पांचवीं किस्त आने तक 50 प्रतिशत परिवार कम होकर 82 हजार 247 बचे हैं। लेकिन जैसे ही किसान दस्तावेज जमा करा रहे हैं, उन्हें खाते में सम्मान निधि की राशि भी दी जा रही है।

6589 किसानों से करीब 5 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार
दस्तावेजों की जांच में 6,589 किसान परिवार ऐसे सामने आए, जो योजना के लिए अपात्र है। करीब 5 हजार से ज्यादा सीहोर जिले के बताए गए हैं। इन किसानों से सम्मान निधि के करीब 5 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं। अब सरकार ने इन सभी किसानों को वसूली का नोटिस थमाया है, जिसके बाद से ही किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...