सोमवार, 21 दिसंबर 2020

5 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या की

हरियाणा में घोर हवस की वारदात, पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर

झज्जर। हरियाणा से दिल दहला देने वाला एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है|प्रदेश में एक पांच साल की बच्ची का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया है|बताया जाता है कि जिसने इस क्रूर कांड को अंजाम दिया है वह पड़ोस में ही रहने वाला एक शख्स है|पुलिस ने इस पड़ोसी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है|

बतादें कि, यह वारदात हरियाणा के झज्जर की है|यहां के छावनी क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करने वाले की पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई|बताया जाता है कि बीते रविवार की रात को आरोपी ने बदनियत से राजमिस्त्री के घर के दरवाजा खटखटाया|जब राजमिस्त्री ने दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी के सिर से खून निकल रहा है|जब राजमिस्त्री ने आरोपी की मदद करने चाही तो वह जैसे कि बदनियत से आया था, उसने मदद नहीं ली और राजमिस्त्री को अपने घर ले आया व उसे घर में बंद करके खुद वहां से आकर राजमिस्त्री के घर जा पहुंचा|जहां पर राजमिस्त्री की पत्नी और बच्ची थी|

कहते हैं कि आरोपी ने राजमिस्त्री के घर आकर पहले उसकी पत्नी के साथ गन्दी हरकत की फिर इसके बाद वह बच्ची को उठा ले गया|आरोपी बच्ची को अपने घर लेकर पहुंचा और वहां पर बंद राजमिस्त्री को घर से निकालकर बच्ची को अंदर साथ ले जा घर का दरवाजा बन कर लिया|वहीँ राजमिस्त्री ने बाहर आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी|जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब आरोपी के घर का गेट तोड़ा तो बच्ची को बुरी हालत में अंदर मृत पाया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...