शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

500 कंपनियों की लिस्ट में टॉप रिलायंस

फॉर्च्यून-500 कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर रिलायंस, IOC को दूसरा पायदान


नई दिल्ली। फॉर्च्यून इंडिया ने 500 टॉप भारतीय कंपनियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को पहला पायदान हासिल हुआ है. फॉर्च्यून की 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट में तेल-टेलीकॉम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टॉप किया है. इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।


दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब रिलायंस ने एक बार फिर नया मुकाम हासिल किया है. रिलायंस फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर रही है। बता दें कि रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इस साल अगस्त के महीने में जारी की गई वर्ल्ड रैंकिंग में रिलायंस को दुनिया की टॉप-100 कंपनियों में शामिल किया गया था।


इन कंपनियों को भी मिली जगह


वहीं फॉर्च्यून की 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट में देश की कई नामी कंपनियों को भी जगह मिली है. इस लिस्ट में आईओसी भी शामिल है. फॉर्च्यून इंडिया ने कहा कि रिलायंस के बाद भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) दूसरे स्थान पर रही है. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) का जगह मिली है. वहीं चौथे नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक को इस लिस्ट में स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चौथा स्थान मिला है।


इसके अलावा इस लिस्ट में देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) पांचवें, टाटा मोटर्स छठे, राजेश एक्सपोर्ट सातवें, आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आठवें, आईसीआईसीआई बैंक नौवें और लार्सन एंड टूब्रो को 10वें पायदान पर जगह मिली है।                                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...