मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

आत़क: बंदरों ने कारों से चुराएं 5 लाख रुपए

लखनऊ। पेड़ से अचानक 500-500 के नोट गिरने लगा। जिसके बाद पैसे लेने की होड़ मच गई। जब लोगों ने पेड़ पर देखा तो एक बंदर नोट गिरा रहा है।

बैग में रखा था 5 लाख रुपए

एक शख्स जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर 5 लाख रुपए लेकर गया था। इस दौरान कार में ही बैग में छोड़ किसी से बात करने लगे। इस दौरान एक बंदर खुले कार के शीशे से कार के अंदर गया और 50 हजार नोट लेकर फरार हो गया। वह पेड़ पर चढ़ गया। इसकी जानकारी शख्स को भी नहीं हुई।

पुलिस की मदद से मिला पैसा

जब पेड़ से नोट गिरने की बात सामने आई तो कार मालिक का ध्यान पैसा पर गया। देखा की बैग खुला हुआ है।जिसके बाद जिस जगह पर भीड़ लगी थी। वहां पर पहुंचा और देखा की बंदर उसका पैसा गिरा रहा है। परेशान होकर चौबेपुर के रहने वाले राकेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और सभी नोटों को इकठ्ठा कर लिया। पुलिस ने छानबीन कर सभी नोट कार मालिक राकेश को दे दिए। राकेश ने सभी नोटों को गिना और कुछ पैसा नहीं मिले। लेकिन जितना मिला उससे राकेश रख लिया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...