रायपुर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार की चार सदस्यों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों शव को बरामद कर घटनास्थल का मुआयना कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।
बता दे कि बालाराम सोनकर अपनी पत्नी व बेटा-बहू, नाती के साथ खुड़मुड़ा में रहता था और खेती किसानी करता था। बताया रात अज्ञात आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके में पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि बालाराम सोनकर व उसकी पत्नी दुलारी सोनकर व बेटा का शव पानी टंकी में मिला। वहीं बहु कृति सोनकर का शव घर के आंगन में मिला। वहीं 11 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं चारों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि कोई परिचित या फिर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.