शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

राम नगरी में 4 दिवसीय 'रामायण' मेला आयोजित

अयोध्या। राम नगरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला रामायण मेला इस साल आज (शुक्रवार) शाम से शुरू होगा। रामायण मेला के तहत तीन दिन रामलीला, राम कथा और संगोष्ठी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को महामारी के बीच सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।सरयू के तट पर स्थित राम कथा पार्क में शुक्रवार को चार दिवसीय रामायण मेले का आगाज होगा। रामायण मेला समिति के संरक्षक विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, समिति के अध्यक्ष, रामदास छावनी के महंत कमल नयन दास शास्त्री और महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह के संयोजन में आयोजित होने वाले इस रामायण मेले में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रामलीला, राम कथा और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जबकि 7 से 9 बजे के बीच संस्कृत विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राम नगरी अयोध्या में इस समय राम विवाह का उत्सव चल रहा है। उत्सव के तहत धर्म नगरी में शनिवार को राम बारात निकाली जानी है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच चार दिवसीय रामायण मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की ओर से मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क और इसके आसपास क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लव कुश द्विवेदी व अवर अभियंता सरयू खंड पवन कुमार को मजिस्ट्रेट नामित किया है। पूरे शहर क्षेत्र के लिए एडीएम नगर और देहात क्षेत्र के लिए एडीएम प्रशासन, अयोध्या क्षेत्र के लिए रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या और सभी उप जिला अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र का मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इनके साथ समन्वय कर कानून व्यवस्था के लिए एसपी सिटी, एसपी देहात व सर्किल प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...