अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। जेईई मेंस की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी। कोरोनाकाल में छात्रों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है।
शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि चार चरणों मे परीक्षा कराने का आयोजन इसलिए रखा है जिससे छात्र एक सत्र में परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं तो वह दूसरे सत्र या तीसरे या फिर चौथे सेशन में शामिल हो सके। ऐसे में स्टूडेंट्स को अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया तो वह भी नए सेशन में परीक्षा दे सकते हैं। एनटीए ने पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए विभिन्न बोर्ड को ध्यान में रखा है। इसके तहत परीक्षा में 90 अंक होंगे।
एनटीए जल्द ही फरवरी सत्र के लिए जेईई मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके तहत उम्मीदवार जेईई मेन 2021 के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी JEE Main 2021 jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.