सोमवार, 28 दिसंबर 2020

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 3 इमारत सील

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बिल्डिंग सील कर दी। इसके साथ-साथ जीडीए की जमीन को घेरते हुए बनायी जा रही दुकानों को तोड दिया गया। जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि यदि अवैध निर्माण पुनः किए जाने से संबंधित शिकायत मिलती है तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि शिकायत मिली थीं कि वैशाली के भूखंड संख्या 132/6 सैक्टर 1 कामना तथा भूखंड संख्या 55 सेक्टर एक के निर्माणकर्ताओं के द्वार जीडीए की जमीन को घेरते हुए दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। दुकानों को तोड़ दिया गया।इसके अलावा भूखंड संख्या 80 सेक्टर एक कामना वैशाली एवं भूखंड संख्या 75 एवं भूखंड संख्या 77 सेक्टर एक में अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वैशाली सेक्टर 4 के भूखंड संख्या 461 में लीक से हटकर निर्माण का मामला सामने आने पर सील कर दिया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के शक्ति खंड एक के भूखंड संख्या 387 एवं शक्ति खंड चार के भूखंड संख्या 909 पर अवैध निर्माण का मामला सामने आने पर उसे सील किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...