फिर महंगा हुआ अंडा, तोड़ा 3 सालों का रिकॉर्ड
पालूराम
नई दिल्ली। सर्दियों के सीजन में एक बार फिर से अंडे के रेट्स बढ़ गए हैं। अंडे का बाजार भाव बीते 3-4 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। 20 दिसम्बर को अंडे का ओपन मार्केट रेट बीते तीन साल के ऑफिशियल रेट का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। एक दिन पहले तक देश की सबसे बड़ी बरवाला मंडी में ओपन मार्केट में अंडा 550 रुपये प्रति सैंकड़ा तक बिका है। जबकि ऑफिशियल रेट 521 रुपये था। बाजार के जानकार बताते हैं। कि 3 साल पहले अंडे का ऑफिशियल रेट पर 543 रुपये तक बिका था। हालांकि बरवाला मंडी में अभी ऑफिशियल रेट और ज़्यादा ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.