सोमवार, 21 दिसंबर 2020

27 को ताली-थाली बजाकर विरोध करेंगे किसान

फसलों की लागत बढ़ गई, रेट घट गए और आमदनी दुगनी, कौन सा गणित है ये? उस मास्टर से मिलवाय दो हमें- बोले राकेश टिकैत
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कई मौकों पर कह चुके हैं। सरकार को ये कानून वापस लेना होगा और फ्रेश कानून बनाना पड़ेगा। कृषि कानून के मुद्दे पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच अब तक दोबारा बातचीत शुरू नहीं हो पाई है, जहां किसान साफ कर चुके हैं कि सरकार को बातचीत शुरू करने से पहले तीनों कानूनों को रद्द करना होगा। वहीं सरकार भी इन कानूनों के साथ ही आगे बढ़ने के लिए अड़ी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के उन दावों पर निशाना साधा है, जिनमें कहा गया कि किसान की आमदनी पिछले कुछ सालों में दोगुनी हुई है। टिकैत ने कहा कि फसलों के कीमत घट गई, पर आमदनी बढ़ गई। ये कौन सी गणित है।
टिकैत ने कहा, “पहले धान का रेट 3500 रुपए था, अब वह 1500 रुपए में बिक रहा। खाद के रेट भी बढ़ गए हैं, जो जरूरत में आने वाली चीजें थीं, उनके रेट बढ़ गए। डीजल के दाम भी बढ़ गए। लेकिन फसलों के दाम घट गए। तो फार्मूला समझ नहीं आ रहा कि लागत बढ़ गई, रेट घट गए और आमदनी दोगुनी, यह कौन सा गणित है, उस मास्टर से मिलाओ हमें जहां गणित का यह सवाल पढ़ाया जाता है।
27 दिसंबर को 11 बजे ताली-थाली बजाकर कृषि कानून का विरोध करेंगे किसान: इससे पहले किसानों की रोजाना होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से टिकैत ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है। किसानों के नाम अनुयायिओं को पैसे देकर रैली निकलवा रही है। किसानों को 50 लाख के मुचलके भरवा रही है। हम इससे डरने वाले नहीं है। आगे 21 से 23 तारीख तक सभी धरनों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे। कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्च्यून का आटा, तेल, रिफाइंड आदि का बहिष्कार करेंगे। 27 दिसंबर को मोदी जी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली, ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...