विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दी नई दिशा
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर है। पिछले दिनों इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव में भाजपा को सपा से मिली हार के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रयागराज मंडल के तकरीबन सभी जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारियों को चेताया कि कार्यकर्ताओं के साथ वह सभी समन्वय बनाकर काम करें। यह वर्ष अब खत्म हो रहा है। ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर सिर्फ एक वर्ष का ही समय है।
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा की हार की एक वजह यह भी आई कि पार्टी नेताओं के बीच इस चुनाव में समन्वय काफी कम था। अब विधानसभा चुनाव में यह गड़बड़ी न हो इस वजह से सीएम ने प्रयागराज के तीनों मंत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं स्थानीय और पड़ोसी जिलों के सांसदों, विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारियों के साथ दो घंटे तक वार्ता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.