मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

मलेशिया में 200 करोड़ का ड्रग पकड़ाया

कुआलालंपुर। मलेशिया के तटरक्षक ने 2.12 टन मेथमफेटामाइन ड्रग जब्‍त की है। इसकी कीमत 26.2 मिलियन अमेरीकी डॉलर यानी कि लगभग 2 अरब रुपये है। माना जा रहा है कि म्यांमार से आए एक शिपमेंट में ड्रग्‍स को चाय के रूप में बदलकर लाया जा रहा था। कोस्टगार्ड के प्रमुख जुबिल माट सोम ने कहा कि उत्तरी पेनांग राज्य में एक बोट पर मिली ड्रग्स की कीमत लगभग 105.9 रिंगिट ($26.2 मिलियन) है। मामले में एक स्थानीय संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सोम ने कहा, 'इतने बड़े पैमाने पर हुई जब्‍ती ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...