आदर्श श्रीवास्तव
शाहजहांपुर। उत्तर-प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कटरा इलाके से अन्तरर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने सूचना पर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की। पकड़े गये तस्करों में पंजाब के तरन-तार निवासी गुरपाल सिंह और बरेली निवासी मुबारक शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.