ऋषिकेश: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार! दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पंकज कपूर
ऋषिकेश। देर रात ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। रात करीब 2 बजे मनसा देवी रेलवे फाटक के पास एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक कार ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही थी। तभी सड़क के किनारे लगे एक पोल को बचाने से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया। कार हरिद्वार आरटीओ से रजिस्टर्ड है। कार में सवार सभी लोग रुड़की के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.