जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की ओपनिंग जल्दी ही बिखर गई। चौथे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स अपना विकेट खो बैठे। उन्हें ऋषभ पंत ने कैच आउट किया और इस तरह 10 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा।
इसके बाद तेरहवें ओवर में आश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मैथ्यु वेड का कैच लपका।
कैच लेने के लिए शुभम गिल भी दौड़े थे और आख़िरकार जडेजा से टकरा गए। लेकिन जडेजा ने गेंद गिरने नहीं दी और सफलतापूर्वक कैच ले लिया। सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच की जमकर तारीफ़ हो रही है। इसके बाद स्टीव स्मिथ पिच पर आए लेकिन 15वें ओवर में बिना कोई रन बनाए पुजारा को कैच दे बैठे। आश्विन के लिए ये दूसरा बड़ा विकेट था।
42वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहाणे ने ट्रेविस को वापस पविलियन भेज दिया।
63 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। अपने पहले टेस्ट मैच में शुभम गिल और मोहम्मद सिराज ने भी खाता खोल लिया है। मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन शुभम गिल को कैच दे बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पाँचवा विकेट गँवा दिया।
एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारत के लिए वापसी का ये अच्छा मौक़ा हो सकता है। इस चार टेस्ट मैच की सिरीज़ में आस्ट्रेलिया पहला मैच जीत कर बढ़त बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत से बदला लेने की कोशिश कर रहा है। दो साल पहले भारत ने उसे बोर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से हरा दिया था। तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में खेल से बाहर होना पड़ा था।
इस बार भी दोनों टीमें बिना अहम खिलाड़ियों के मैदान में हैं। वॉर्नर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हैं जबकि भारतीय टीम को भी रोहित शर्मा का इंतज़ार है। पूरी सिरीज़ से फ़ास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी बाहर हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी एडिलेट टेस्ट के बाद से छुट्टी पर चले गए हैं। कोहली ने पिता बनने के लिए छुट्टी पर जाने का फ़ैसला किया है। भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है और दूसरे नंबर पर भारत है। टेस्ट सिरीज़ से पहले दोनों देश सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ भारत के ख़िलाफ़ 2-1 से जीती जबकि भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। जीत के लिए 90 रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम ने दो विकेट पर 93 रन बनाकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.