बुधवार, 30 दिसंबर 2020

डेनमार्क में कोविड प्रतिबंध 17 जनवरी तक बढ़े

डेनमार्क में कोविड प्रतिबंध 17 जनवरी तक बढ़े
मुरमैंस्क। डेनमार्क में कोरोना वायरस (कोविड​​-19) महामारी के प्रसार को रोकने के प्रतिबंधात्मक उपायों को 17 जनवरी तक बढ़ाया दिया गया है। प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकेंस ने डेनिश मीडिया के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा 3 जनवरी तक देश में लागू सख्त प्रतिबंधात्मक उपायों को 17 जनवरी तक बढ़ाया जा रहा हैं।
फ्रेडरिकेंस ने कहा कि देश में अभी भी संक्रमण की संख्या अधिक है। प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत शॉपिंग मॉल, सैलून, मसाज पार्लर और इसी तरह के अन्य प्रतिष्ठान तथा इनमें बार रेस्तरां और कैफे भी शामिल हैं। यहां से केवल खाने पीने के सामान को ले जाने का काम होगा। छोटे किराना स्टोर और फार्मेसीज खुले रहेंगे।
इसके अलावा छात्र और स्कूली बच्चे घर पर ही रहेंगे सभी तरह अंदर के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम निषिद्ध रहेंगे। स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, थिएटर म्यूजियम, लाइब्रेरी और अन्य संस्थानों में भी काम नहीं होगा। नए साल के जश्न के लिए 10 से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं होने की सिफारिश की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...