मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

छत्तीसगढ़ में 1615 कोरोना के नए मरीज मिलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और कोरोना से मौत दोनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार को 1615 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 1440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव 18931 केस हैं।रायपुर में सबसे अधिक 211 मरीज सोमवार को मिले हैं, वहीं दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 15, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर में 155, मुंगेली में 14, जीपीएम में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 2, कांकेर में 16, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 2 नये केस आये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...