अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनावों में जबरदस्त टक्कर दी है। अब तक ज़िला परिषद सदस्यों के घोषित नतीजों के मुताबिक़ बीजेपी कुल 14 ज़िलों में बोर्ड बनाने की स्थिति में आ चुकी है, जबकि कांग्रेस का सिर्फ पाँच ज़िलों में बोर्ड बनता दिख रहा है। राज्य में ज़िला परिषद की कुल 636 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इनमें से 323 सीटें भारतीय जनता पार्टी और 246 सीटें कांग्रेस के कब्जे में आई हैं। पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के अब तक घोषित नतीजों से साफ़ है कि ग्रामीण इलाक़ों में भी भाजपा कांग्रेस पर हावी हो रही है। यहाँ कुल 4371 सीटों में से बीजेपी को 1836 और कांग्रेस को 1718 सीटों पर जीत मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.