सुनील श्रीवास्तव
रायपुर। राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होते ही 13 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ अफसर सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आवास एवं पर्यावरण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग को केवल प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव पंजीयत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, रायपुर तथा प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शहला निगार सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त विभाजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रसन्ना आर. सचिव सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आयुक्त नि:शक्तजन, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव कौशल विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर एवं सचिव कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंकित आनंद विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से उमेश कुमार अग्रवाल सचिव गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव ऊर्जा विभाग केवल सचिव ऊर्जा विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा। एलेक्स व्हीएफ पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त, राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक श्रमायुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। हिमशिखर गुप्ता पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं पंजीयक फम्र्स एवं संस्थाएं एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
तंबोली अय्याज फकीर भाई आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। कुलदीप शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए अतिरिक्त मुख्य र्कायपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनय कुमार लंगेह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया। चंद्रकांत वर्मा सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया। विवेक आचार्य महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व के पद पर पदस्थ किया गया। अमृत विकास तोपनो महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व केवल संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.