रविवार, 20 दिसंबर 2020

12 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

चार तस्कर गिरफ्तार,12 किलो गांजा बरामद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केराकत के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में जलालपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना मिलने पर शनिवार रात संयुक्त रुप से कार्रवाई करते कार सवार अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों उड़ीसा निवासी तुषारकांत मुनि और गणेश राउत को गिरफ्तार कर तलाशी में कार से 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि लाइन बाजार क्षेत्र के परमानतपुर निवासी भाईलाल सोनकर और उसके भाई मिठाई लाल सोनकर गांजा सप्लाई करते हैं। और यह गांजा उन्हें देना था। उसके बाद पुलिस ने दोनों तस्कर भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...