बुधवार, 9 दिसंबर 2020

10 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी

सौ दिनों में 10 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी 


वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि राष्ट्रपति पद संभालने के 100 दिनों में उनका प्रशासन 10 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक प्राप्त करेगा। जो बिडेन ने विलमिंगटोन, डेलावरे में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "उनकी टीम पहले 100 दिनों में कोविड-19 टीके की कम से कम 10 करोड़ प्राप्त करने में मदद करेगी। देश में कोरोना के हालात बेहतर होने से पहले ही इसका प्रकोप और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनता को वैक्सीन लेने के लिए राजी करने की जागरुकता की आवश्यकता होगी क्योंकि कई लोग इसको लगाने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद संभालने के पहले 100 दिनों के अंदर स्कूलों को खोलना चाहते हैं, यह कांग्रेस पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 राहत कानून पारित करती है या नही। अमेरिकी प्रशासन काे आने वाले दिनों में हर व्यक्ति को दो वैक्सीन की मंजूरी देने की उम्मीद है, जो दिसंबर में 10 करोड़ खुराक देने के लिए बाद आने वाले महीनों में एक करोड़ से अधिक लोगों को खुराक पहुंचने पर काम करेगा। सरकार की वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के अंत तक लगभग सभी अमेरिकी नागरिकों का टीकाकरण करने की योजना है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...