शनिवार, 21 नवंबर 2020

यूपी: नहीं रुक रहा नकली शराब का कारोबार

प्रमोद राही


लखनऊ। बाजार में बड़े पैमाने पर नकली शराब बिक रही है, वो भी ब्रांडेड शराब की बोतलों में इस कारोबार से जुड़े जानकारों की मानें तो बोतलों पर ढक्कन, बार कोड सब असली जैसे होते हैं। राजधानी लखनऊ सहित सूबे के विभिन्न जिलों में जहरीली और नकली शराब पीने से अब तक कई लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए प्रदेश में नकली और अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री के साथ हो रही इसकी तस्करी को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है, तो इससे इतर जिम्मेदार विभागीय प्रशासन चेकिंग अभियान के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करने में लगी रहती है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कई बार राजधानी में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई हुई, लेकिन हर बार यह मौत का काला कारोबार और अधिक मजबूत होकर बाहर निकला। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि नकली शराब के कारोबारी यूपी में एक बार फिर बेलगाम हो चुके हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...