अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने यूपी गेट पर पुलिस द्वारा लगाई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है और वे दिल्ली में जाने के लिए अन्य किसान नेताओं के सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हमें अभी दिल्ली जाने की कोई जल्दी नहीं है। सरकार से बातचीत के लिए तीन दिसंबर की तारीख तय हुई है, उसके बाद ही तय होगा कि आगे क्या करना है। वहीं किसानों की भीड़ बढ़ने के साथ अनियंत्रित भी होती जा रही है। ज़्यादातर किसान सड़क पर दरियाँ बिछा कर बैठे हुए हैं जबकि किसानों का एक गुट दिल्ली-पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग गिराकर जोरदार प्रदर्शन कर रहा है।
इससे पहले आंदोलन कर रहे किसानों ने यूपी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे फ्लाइओवर के नीचे रात गुजारी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी यहीं पर किसानों के साथ रात गुजारी। सुबह होते ही दोबारा किसान जय जवान जय किसान का नारे लगाने लगे। किसान आनंदोलन के चलते यूपी गेट पर दिल्ली व गाजियाबाद पुलिस के साथ फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं। फ्लाइओवर के नीचे से दिल्ली जाने वाली लेन को बैरिकेडिंग कर बंद किया गया है। यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे का हिस्सा किसानों ने कब्जा कर रखा है। फ्लाइओवर के नीचे से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को बंद किया गया है। फ्लाईओवर के ऊपर से वाहन दिल्ली की ओर जा रहे हैं। वहीं, लिंक रोड से यूपी गेट होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को आनंद विहार की ओर डायवर्ट किया गया है, जिससे राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.