उत्तराखडं में बर्फबारी के बाद से तापमान में गिरावट के साथ अब ठंड का प्रकोप
प्रवेश राणा
देहरादून। उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से रूक-रूक कर जोरदार बर्फ गिरी है। भारी बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है। और गुलमर्ग, कुल्लू मनाली, शिमला, केदारनाथ, बदरीनाथ, चमोली में दिव्य एहसास हो रहा है। जहां तक नजरें जा रही है। बर्फ की मोटी परतें रूई के फाहें जैसी दिख रही हैं।वहीँ मौसम विभाग ने आगे भी कई स्थानों में बारिश और बर्फबारी की सम्भवना जताई है।
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। बीती रात और आज सुबह केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। कि प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। रुद्रप्रयाग में देर रात और आज तड़के बर्फबारी हुई. देहरादून और अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.