मंगलवार, 10 नवंबर 2020

योगीराज में न्याय के लिए भटकती रेप पीड़िता

भाजपा के योगीराज में रेप पीड़िता युवती मांग रही न्याय


खुले आसमान के नीचे दूसरे भी दिन धरना स्थल पर बैठी रही पीड़ित युवती


कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के बलकरन पुर के मजरा तेलियन का पूरा की एक युवती बलात्कार की तहरीर लेकर चरवा थाने न्याय मांगने गई थी। जहां उसे थाने के एक उपनिरीक्षक द्वारा युवती को जमीन पर पटक पटक कर मारने के बाद पीड़िता को बेज्जत करने के बाद उसी पीड़ित युवती को शांति भंग की धारा में उपजिलाधिकारी की अदालत से जेल भिजवा दिया था। महीनों बीत जाने के बाद योगीराज में रेप पीड़िता युवती का थाने में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।


पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित युवती जब अदालत से जमानत पर छूटकर कर आई तो न्याय के लिए उसने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना के दूसरे दिन भी युवती न्याय पाने के लिए मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में खुले आसमान के नीचे बैठी शासन प्रशासन से न्याय मांग रही थी। लेकिन प्रशासनिक मशीनरी का कोई जिम्मेदार अधिकारी युवती की पीड़ा सुनने धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचा है।


दो दिन से युवती के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की बात की जानकारी मिलने पर एलआईयू इंस्पेक्टर सहित विभिन्न लोग मौके पर पहुंचे और महिला का बयान लिया है। अब वही चरवा पुलिस की बात करें तो महिला के चरित्र पर तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाकर वह पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। चरवा पुलिस की बात करें तो युवती ने इसके पहले भी तीन बार बलात्कार का मुकदमा अलग-अलग लोगों पर दर्ज कराया है। लेकिन युवती द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मुकदमे का जब चरवा पुलिस से अपराध संख्या की जानकारी चाही गई तो चारवा पुलिस युवती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जानकारी नहीं दे सकी है जिससे महिला के चरित्र पर चरवा पुलिस द्वारा लगाया गया आरोप झूठा साबित हुआ है। दो दिन से धरना प्रदर्शन में बैठी युवती इसके पूर्व पुलिस अधिकारियों से मिलकर तहरीर दे चुकी है। लेकिन चरवा थाने के आरोपी दरोगा पर कार्यवाही करने के बजाय वर्दी की लाज रख कर आरोपी दरोगा को बचाने का खेल बिभाग में शुरू हो गया है। आखिर भाजपा के योगीराज में बलात्कार पीड़िता युवती को कब न्याय मिलेगा या फिर बलात्कार पीड़िता युवती न्याय के लिए योगीराज में खुले आसमान के नीचे बैठकर न्याय की फरियाद करती रहेगी।


रामप्रसाद गुप्ता 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...