शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

योगी सरकार का पुलिसकर्मियों को तोहफा

योगी सरकार का पुलिसकर्मियों को तोहफा


लखनऊ। दीपावली पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा दिया। प्रदेश के 30 हजार पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की डीपीसी जारी कर दी गई है। आज मुख्यमंत्री 5042 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नति का आदेश प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि इनमें 23 हजार सिविल पुलिस और 5042 पीएसी के जवान हैं। महानिदेशक भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 39,848 पुलिस कर्मियों का प्रमोशन किया जा चुका है। इसके तहत 7,835 आरक्षी चालक प्रमोट किये गये हैं। वहीं, 29,226 हेड कॉन्स्टेबल को प्रमोशन दिया गया है। इस के अलावा 1019 सब इंस्पेक्टर और 1768 इंस्पेक्टर को प्रोन्नत किया गया है।
 सब इंस्पेक्टर बनने वालों में 717 सशस्त्र पुलिस के और 198 रेडियो मुख्यालय के लोग शामिल हैं। लिपिक संवर्ग के 66 लोग भी निरीक्षक प्रोन्नति पाकर निरीक्षक बनाये गये हैं। दूसरी तरफ फायर सर्विस के 170 कर्मियों का भी प्रमोशन किया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...