सीएम योगी देंगे पावन नगरी को दिवाली की सौगात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जब यहां भव्य दीपोत्सव मनाने के लिए पहुंचेंगे तो अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत दिवाली के कई उपहार मिलने की संभावना है। एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। सरयू नदी तट को 5.51 लाख दीयों से सजाया जाएगा। भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण के वेश में कलाकार पुष्पक विमान से तट पर उतरेंगे और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे हेलीकॉप्टर को फूलों से सजाकर विमान का रूप दिया गया है। यह समारोह शुक्रवार दोपहर को ही शुरू हो जाएगा जबकि अयोध्या के साकेत कॉलेज से भगवान राम की झांकी पांच किलोमीटर का मार्ग तय कर तट पर पहुंचेगी उस झांकी में गुरुकुल शिक्षा, राम-सीता विवाह केवट प्रसंग, राम दरबार, सबरी राम मिलाप और लंका दहन जैसे अद्भुत प्रस्तुतियां होंगी।
जब सूर्यास्त पर सरयू नदी में भव्य आरती होगी तब आगामी राममंदिर निर्माण स्थल पर भी 11000 दीये जलाये जाएंगे उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री नयी परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ ही वर्तमान विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं। अयोध्या और उसके लोगों के लिए मुख्यमंत्री कुछ परियोजनाएं समर्पित कर सकते हैं। उनमें आधुनिक सीवेज शोधन संयंत्र है। ताकि नदी का प्रवाह एवं स्वच्छता बना रहे इस तीर्थनगर में 3.47 करोड़ रूपये से रामलीला सेंटर 19.02 करोड़ रूपये की लागत से भजन स्थल 21.92 करोड़ रूपये की लागत से रानी हेओ मेमोरियल पार्क 7.59 करोड़ रूपये की लागत से रामकथा वीथिका आदि बनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.