अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार
यातायात माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में यातायात महा का शुभारंभ करते हुए एक जागरूकता रैली को जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आपको बता दें कि देश व प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार जहां समय-समय पर यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती है, तो वहीं नवंबर माह को विशेष रुप से जागरूकता महा के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाती है। इसी कड़ी में आज जनपद हापुड़ में मेरठ रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में यातायात महा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जहां सभी उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रोडवेज डिपो के अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने की शपथ ली। जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने क्षेत्र की जनता के बीच यातायात नियमों से लिखित तख्तियों के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में यातायात पुलिस के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि देश व प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाने के उद्देश्य से नवंबर माह को जागरूकता महा के रूप में मनाया जाता है, तथा विभिन्न दुर्घटना वाले क्षेत्रों को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस माह में विशेष रुप से ध्यान देकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्य किया जाता है। जिसमें अगर कहीं सड़के गड्ढा युक्त हैं तो उनको संबंधित विभाग से गड्ढा मुक्त कराने का भी प्रयास किया जाता है। साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए जनता के बीच सभी सरकारी विभागों के सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.