दिल्ली में कोरोना कंट्रोल से बाहर, सीएम केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सीएम केजरीवाल के लिए कोरोना वायरस गले की फांस बन गई है। दिल्ली के रहवासी भी इससे चिंतित है। इसे देखते हुए सीएम केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल सभी पक्षों से कोरोना के रोकथाम के सुझाव मांगेंगे।
बता दें दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के नए मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। 28 अक्टूबर को रोज सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा पहली बार 5,000 के पार कर गया था। 11 नवंबर को यह संख्या 8,000 का आंकड़ा पार कर गई थी।
बैठक के लिए आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को बुलाया गया है। विपक्षी दल अपर्याप्त जांच जैसे मुद्दे उठाएंगे और ऐहतियाती कदमों के उचित क्रियान्वयन पर जोर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.