गोपालगंज। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि चार लोगों की स्थिति गंभीर हैं। यह घटना भोरे थाना क्षेत्र के काली मोड़ के पास की है। दो घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। दो अन्य घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह कुछ लोग भोरे के काली मोड़ के पास सड़क के किनारे खड़े आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान भोरे की तरफ से एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने सडक के किनारे खड़े 5 लोगों को कुचल दिया।
पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
भोरे पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अजय कुमार था. वह फुलवरिया के श्रीपुर के रहने वाले था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। वही, पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.