सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, दो घायल
अविनाश श्रीवास्तव
भागलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गयी। भागलपुर बिहार में भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो बच्ची की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि लक्ष्मिनियां गांव के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में तीन बच्चियां आ गयी। इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गयी। मृतक बच्ची की पहचान निरंजन यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गयी है। IPS पर 25 हजार का ईनाम घोषित सूत्रों ने बताया कि घायल दो बच्चियों को ग्रामीणों के सहयोग से भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो के चालक लालू मंडल को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक बच्ची के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और गाड़ियों के तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांगों को लेकर घटनास्थल के निकट आगजनी कर देर रात तक घंटों सड़क जाम रखा गया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.