तीसरे दिन भी होती रही गायब बच्ची की तलाश
मंझरिया। सन्त कबीर नगर बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया में गायब बच्ची की तलाश में डाग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस की टीम करतीं रही बच्ची की तलाश लेकिन कोई पता नहीं चल सका इस दौरान एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राजेश कुमार ,भी मौके का जायजा लिया लेते रहे। उसी दौरान दुधारा पुलिस,बेलहर पुलिस भी मौके पर मौजूद थीं। ड्रोन कैमरे से भी खोज की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा सका हालांकि देर शाम तक सच आपरेशन चलाया गया परिजनों को अभी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया निवासी राम शंकर सिवान में मडाई करा कर रखे धान को ढोने का कार्य कर थे।एक चक्कर धान घर पहुचाने के बाद जब वह लोग दूसरी बार खेत की तरफ जा रहे थे कि उनकी छोटी पुत्री अर्चना भी उनके पीछे पीछे वहां पर गई।जब वह पुनः धान लेकर घर आ रहे थे तो अर्चना को घर चलकर भोजन करने और उसके बाद पुनः आने की बात कहें तो अर्चना यह कर मना कर दी कि हम भोजन करके आए हैं आप लोग जाओ और वह वही धान के पास बैठेगी।रामशंकर ने बताया कि जब वह लोग पुनः खेत पर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नही थी इसके बाद यह लोग उसे घर ,गांव और खेत के पास स्थित जंगल और नदी के आस पास ढूंढने लगे।देर शाम तक परिजनों ने हर उस जगह ढूढा जहां उसके जाने की उन्हे आशंका थी।जब देर शाम तक बच्ची की कोई जानकारी परिजनों को नही मिली तो वह लोग थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किए।पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। गुरुवार को उसके कमरे कपड़े व गले का चैन सीवन में मिला जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका शुक्रवार कोई एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राम प्रकाश बेलहर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दुधारा SO राम प्रकाश यादव डांग स्क्वायड टीम व ड्रोन कैमरा साथ पहुंचे दिन भर सर्च ऑपरेशन शाम तक चल लेकिन मासूम बच्ची की तलाश नहीं कर पाई परिजनों किसी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कहा गाय बच्ची को खोज के पुरी तरह पुलिस लगी हुई है जल्द मामले की खुलासा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.