दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, दुकानों पर खरीदने के लिए टूटी भीड़
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में हुई भारी गिरावट के साथ बीते सप्ताह वायदा में बाजार में चांदी 3,295 रुपये प्रति किलोग्राम और सोना 529 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट गया। बीते सप्ताह घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 529 रुपये टूटकर 50491 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 498 रुपये गिरकर 50465 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 2552 रुपये गिरकर 59601 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 3295 रुपये फिसलकर 59645 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में सोना हाजिर 25.83 डॉलर उतरकर 1874.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा 34.8 डॉलर टूटकर 1879.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 1.68 डॉलर गिरकर 23.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.