रविवार, 22 नवंबर 2020

स्कैप चैनल को लेकर सरकार का फैसला

गंगा को स्कैप चैनल बताने के शासनादेश को लेकर त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड से गंगा को स्केप चैनल के संबंध में त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने आज रविवार को गंगा को स्कैप चैनल बताने के शासनादेश को लेकर बड़ा फैसला लिया है। तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने जिस हरिद्वार की गंगा को अपने शासनादेश में स्कैप चैनल घोषित किया था।
गौरतलब है कि आज रविवार उस शासनादेश को त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है। सरकार इसका नोटिफिकेशन कल सोमवार को जारी करेगी। बता दें कि, इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर मां गंगा को फिर अपना पुराना स्वरूप मिल पाएगा।
दरअसल, साल 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल के रूप में बदलने का एक आदेश जारी किया था, जिसे आज मुख्यमंत्री त्रिवेेंद्र सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल घोषित किए जाने के लगातार हो रहे विरोध के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल के शासनादेश को निरस्त कर दिया है।
बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को अपने आवास पर गंगा सभा के पदाधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्हें इस आदेश को निरस्त किए जाने की जानकारी दी। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वरिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उस आदेश को निरस्त कर दिया है, जोकि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...