काशीपुर। मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने मुकदमे में धारा 307 की बढ़ोतरी भी की है। बता दें कि जसपुर खुर्द निवासी नरेश पुत्र राम ने खाना आईटीआई में 14 नवंबर 2020 की रात्रि को उसके पुत्र नितिन को अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसको लेकर उसने थाना आईटीआई में अभियोग पंजीकृत कराया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की घटना का खुलासा करते हुए थाना आईटीआई प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि घटना 14 नवंबर 2020 की रात्रि की है नितिन नामक युवक को अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि 14 नवंबर 2020 की रात्रि को नितिन अपने दोस्तों के साथ मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे आम के बगीचे में खा पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर नितिन की झड़प जसपुर खुर्द निवासी विकास पुत्र भीमसेन से हुई। बात इतने बड़े के दोनों में मारपीट हो गई जिस पर विकास ने दारू की बोतल तोड़कर नितिन के गले पर बाहर कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को विकास तथा उसके मित्रों द्वारा ही राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपी विकास पुत्र भीमसेन निवासी जसपुर खुर्द को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जांच में पुलिस ने धारा 307 की बढ़ोतरी भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.