सोमवार, 30 नवंबर 2020

शाहजहांपुर: गंगा स्नान करने जा रहें लोग घायल

शाहजहांपुर में सड़क हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे बीस से ज्‍यादा लोग घायल


शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, इस घटना में बीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि सोमवार सुबह थाना कांट अंतर्गत एकनौरा गांव से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर ढाई घाट जा रहे थे। श्रद्धालुओं का वाहन जलालाबाद थाना अंतर्गत उबरिया मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्‍कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई और श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस हादसे में बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...