रविवार, 1 नवंबर 2020

शादी-समारोह में बुला सकते हैं 'मेहमान'

खुशखबरी: सरकार की बड़ी राहत, शादी समारोह में बुला सकते हैं अनलिमिटेड मेहमान


नई दिल्ली। शादी समारोह से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। दिल्ली में होने वाले शादी समारोह मे अब आप 200 या उससे ज़्यादा भी मेहमान बुला सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि सरकार के बताए 5 नियमों का पालन करना होगा। अगर एक भी नियम क पालन नहीं किया तो जुर्माना भी भरना पड़ेगा। गौरतलब रहे कि इससे पहले सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी हुई थी। कोरोना और लॉकडाउन के बाद सरकार के इस कदम से जहां शादी वाले घरों में खुशी है तो वहीं कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी हुई गाइड लाइन के मुताबिक अगर किसी बंद जगह पर समारोह होता है तो उस बंद जगह की जो क्षमता है उसके 50 फीसद लोग शामिल हो सकेंगे। लेकिन यह भीड़ 200 लोगों से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर समारोह खुले एरिया में हो रहा है तो मेहमानों के शामिल होने की कोई अधिकतम संख्या नहीं होगी। इन नियमों का करना होगा पालन
शादी समारोह में शामिल होने वाले हर एक मेहमान को मास्क पहनना होगा। सभी मेहमानों के बीच तय दूरी का होना ज़रूरी होगा। समारोह में आने वाले हर एक मेहमान की थर्मल स्कैनिंग करना ज़रूरी होगा। शादी समारोह वाली जगह पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...