शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

सीरीज के साथ रेडमी ने लॉन्च की 'स्मार्टवॉच'

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफ़ोन एक्सएओमआई के तहत आने वाला ब्रांड रेडमी ने पहली बार स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। रेडमी ने इस स्मार्ट वॉच को रेडडी नोट 9 5G सीरीज़ के साथ ही लॉन्च किया है। रेडमी स्मार्ट वॉच का का डायल स्क्वॉयर शेप का है और इसमें कई तरह के फिटनेस फीचर्स भी दिए गए है। ये स्मार्ट वॉच बजट कैटिगरी की है और इसमें एनएफसी का सपोर्ट दिया गया है।                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...