मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सीएम ने अवैध वसूली की जांच आदेश दिए

भाजपा सांसद व विधायक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दिये अवैध वसूली की जांच के आदेश


ऐजाज हुसैन


देहरादून। उत्तर-प्रदेश के बरेली जिले के सांसद ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों की शिकायत पर दो दिन पहले बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के सीएम और पीएमओ को पत्र भेजा था। उन्होंने नैनीताल जनपद की लालकुआं और ऊधमसिंह नगर के कई कोतवाली और थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की जा रही वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की थी। इसके बाद आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि लालकुआं, बाजपुर से रेता-बजरी ले जाने वाले वाहनों से हर थाने चौकी पर वसूली हो रही है। थाना लालकुआं, पतंनगर, किच्छा, पुलभट्टा एवं थाना बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर कोतवाली, थाना केलाखेड़ा, दिनेशपुर, लालपुर चौकी तक ट्रक मालिकों, चालकों से महीना वसूला जाता है। वसूली के लिए गाड़ी मालिकों और चालकों की सूचना देने के लिए चौकी, थानों में प्राइवेट लड़के भी रखे गए हैं। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर बेगुनाह ट्रक चालक और मालिकों के ट्रक बंद कर दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने इस प्रकरण की अपने स्तर से भी पड़ताल शुरू कर दी है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...