बुधवार, 4 नवंबर 2020

सफाई कर्मिकों का रुका हुआ वेतन प्रदान करें

पंचकूला के पिंजोर गार्डन में ठेके में कार्यरत 44 सफाई कर्मचारियों का 5 माह का रुका पूर्ण वेतन शीघ्र भुगतान कराए जाने की मुख्यमंत्री से की मांग अरविंद झंझोट


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक पत्र हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखकर अवगत कराते हुए बताया है कि जनपद पंचकूला पिंजोर गार्डन में लगभग 44 सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी ठेके व्यवस्था में कार्यरत हैं। हमें जानकारी मिली है की उक्त सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों को 5 माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसमें सफाई कर्मचारियों को व अन्य कर्मचारियों को अपने घर परिवार की जीविका चलाने में बड़ी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कर्मचारियों का परिवार भूख के दौर से गुजर रहे हैं। झंझोट ने जनहित में मान्य मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि उक्त संबंध में प्रभावी निर्देश देकर उक्त कर्मचारियों का 5 माह का रुका वेतन पूर्ण भुगतान अति शीघ्र दिलाया जाए और दीपावली पर इन सभी कर्मचारियों को इनके वेतन के आधे के बराबर इन कर्मचारियों को बोनस दीपावली पर से पूर्व भी दिलाने की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है और उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनार्थ एक पत्र माननीय नगर विकास मंत्री प्रदेश सरकार हरियाणा चंडीगढ़ को एवं एक पत्र श्रीमान मंडलायुक्त मंडल क्षेत्र पंचकूला हरियाणा को एवं एक पत्र श्रीमान जिलाधिकारी जनपद पंचकूला हरियाणा को पत्र भेजकर इन कर्मचारियों का रुका 5 माह का वेतन दिलाए जाने की एवं दीपावली पर पर इनके वेतन का आधे के बराबर बोनस  दिलाए जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...