मंगलवार, 24 नवंबर 2020

संजय की बीजेपी पर चुटकी, पहली पुण्यतिथि

संजय राउत की बीजेपी पर चुटकी, कहा- 3 दिन की सरकार की पहली पुण्यतिथि


मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने जख्म पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है। राउत ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा गुपचुप तरीके से ली गई शपथ की याद दिलाते हुए कहा है कि आज उस तीन दिन की सरकार की पुण्यतिथि है। दरअसल, 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी आकंड़ा भी था, लेकिन पुराने वादों की याद दिलाते हुए शिवसेना सत्ता में बराबर भागीदारी की बात पर अड़ गई थी। शिवसेना चाहती थी कि दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल सीएम पद रहे लेकिन बीजेपी इस पर राजी नहीं हुई।
इन तमाम राजनीतिक गहमागहमियों के बीच बीजेपी के सीएम फेस देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर 2019 की सुबह सवेरे अचानक राजभवन जाकर सीएम पद की शपथ ले ली थी। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये थी कि उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी शपथ ली। इस तस्वीर से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। अजित पवार ने फडणवीस ने वादा किया था कि वो एनसीपी के विधायकों का समर्थन उन्हें दिलाएंगे और सरकार बहुमत साबित कर देगी।
भतीजे अजित पवार का ये रुख देखकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली, दूसरी तरफ शरद पवार के सामने अजित पवार फेल हो गए और इस तरह देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए समर्थन नहीं जुटा पाए। फ्लोर टेस्ट से पहले ही 26 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी महाविकास अघाड़ी के बैनर तले एकजुट हो गए और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीनों दलों ने मिलकर सरकार बना ली तमाम सियासी उठापटक के बीच ये सरकार चल रही है. लेकिन फिर हलचल बढ़ने लगी है।


केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार जल्द बन सकती है। दानवे के इस बयान पर पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह सही समय पर होगा, सुबह के वक्त नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के इन बयानों के बीच संजय राउत ने कहा है कि पिछले साल जो 3 दिन की सरकार बनाई गई थी, अब उसकी पहली पुण्यतिथि है और हमारी सरकार 4 साल पूरे करेगी। राउत ने कहा कि विपक्ष के नेता ऐसे बयान फ्रस्ट्रेशन में दे रहे हैं क्योंकि उनके तमाम प्रयास फेल हो गए हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...