बुधवार, 4 नवंबर 2020

सनसनीः मुजफ्फरनगर में तोप का गोला मिला

मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में आज एक तोप का गोला मिला है। जिससे वहां के लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने तोप के गोले को अपने कब्जें में लिया। प्रशासन ने इस गोले की सूचना आगरा की एसआई की टीम को दे दी। इसी वर्ष ग्राम हरीनगर से पहले भी एक तोप मिली थी।


एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में मीड़िया बन्धुओं से सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एसओ पुरकाजी ने तस्दीक किया। किसानों को जुताई के दौरान एक गोला मिला है जिसे तोप का गोला बताया जा रहा है। इससे पूर्व ग्राम हरीनगर से ही एक तोप भी निकली थी। जिसको हमने आगरा के एसआई डिपार्टमेंट को सुपुर्द क्र दिया एसओ पुरकाजी ने इस गोले को वहां की नजदीकी चौकी में रखा हुआ है। हम आगरा की जो एसआई टीम पहले आई थी उनको हम सूचित कर दिया है कि संभवता तोप से संबधित वस्तु हो सकती है। जो उनकी नियमावली होती है उसी के अनुसार वह आकर अपनी कार्येवाही करें।


बता दें कि गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत हरिनगर में है। वह अपने खेत से मिट्टी उठवा रहे थे। उसी दौरान मजदूरों को खेत में एक तोप का गोला दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गयी। पुलिस ने वहां पहुचंकर तोप के गोले को अपने कब्जें में ले लिया है। ज्ञात हो कि हरी नगर के जंगल में ही इसी वर्ष 20 जनवरी को एक तोप मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। जिसे बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेजा था।


रिपोर्ट- नसीम सैफी                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...