मंगलवार, 24 नवंबर 2020

रोटरी क्लब ने असमर्थ बच्चों को किताबेंं बांंटी

अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन ने श्री वैश्य समाज वसुन्धरा एवं रोहिला क्षत्रिय समाज गाज़ियाबाद के सहयोग से सेक्टर 16 वसुन्धरा गाज़ियाबाद में गूंज संस्था के साथ आज एक कैम्प का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ निगम पार्षद अरविन्द चौधरी चिंटू, श्री वैश्य समाज के प्रधान अनिल अग्रवाल, महासचिव पुनीत मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन के अध्यक्ष रो. संजय रोहिला ने मिलकर किया।



इस अवसर पर प्रयोग किए गए पुराने वस्त्र, खिलौने, कॉपी किताब एवं अन्य सामान को गूंज संस्था के लिए एकत्रित किया गया। जिसे असमर्थ समाज के बच्चों में वितरित किया जाएगा।  रोटेरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रीन इससे पहले भी कई बार बच्चों में कॉपी किताबें और मास्क आदि बाँट चुका है।रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन से क्लब ट्रेनर पुनीत मित्तल, क्लब की प्रथम महिला रीतू रोहिला, सचिव रो. अवलोक अग्रवाल , प्रोजेक्ट चेयर बबीता अग्रवाल, सचिन अग्रवाल , संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, शिखा मित्तल एवं अन्य सदस्य तथा वैश्य समाज से सुधाकर गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल एवं अन्य सम्मानित सदस्य तथा रोहिला समाज के शिवदत्त रोहिला उपस्थित रहे।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...