सोमवार, 23 नवंबर 2020

रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत

रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत


पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अजय की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि मौत का कारण पार्टी ड्रग की ओवर डोज़ भी हो सकता है।


अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम की निहो सोसायटी में रहने वाले युवक की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।  देहरादून का मूल निवासी अजय निहो सोसायटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। सूत्रों के अनुसार अजय और उसकी गर्ल फ्रेंड शनिवार रात को गुरुग्राम में आयोजित एक पार्टी में गए थे और रविवार सुबह सोसायटी में वापस लौटे थे।


घर लौटते समय अजय कार में बेहोशी की हालत में था।  गर्ल फ्रेंड टैक्सी चालक की सहायता से उसे फ्लैट में लेकर गई।  पड़ोसियों के पूछने पर उसने बताया कि अजय ने पार्टी में बहुत शराब पी ली थी और अभी तक नशे में है।  थोड़ी देर में अजय की गर्ल फ्रेंड उसे अकेला छोड़ कर गायब हो गई।  शक होने पर सोसायटी के निवासी थोड़ी देर बाद फिर फ्लैट में पहुंचे जहां अजय मृत अवस्था में मिला।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अजय की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सीसीटीवी फुटेज में अजय की गर्ल फ्रेंड उसे नशे की हालत में टैक्सी से उतार कर फ्लैट में ले जाती हुई दिखाई दी है।  पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।  गर्ल फ्रेंड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही और गुरुग्राम में हुई पार्टी के आयोजकों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।  माना जा रहा है कि किसी पार्टी ड्रग की ओवर डोज़ के कारण मौत हो सकती है।                                        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...