रेलवे कर्मचारियों को लगेगा तगड़ा झटका, केंद्र सरकार उठा सकती है ये कदम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार नुकसान को कवर करने के लिए एक खास कदम उठा सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आर्थिक रूप से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। जिसके चलते रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के भत्तों को कम करने पर विचार कर रहा है। रेलवे, कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस और ओवरटाइम ड्यूटी के लिए दिए जाने वाले भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इस पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट जल्द हो सकता है फैसला मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक मुताबिक, रेल मंत्रालय ने इस पर पहल करनी शुरू कर दी है और कर्मचारियों के ओवरटाइम और ट्रैवल अलाउंस में कमी करने पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है। इससे पहले अगस्त में भी ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि इंडियन रेलवे साल 2020 21 के लिए कर्मचारियों के वेतन और पेंशन रोकने पर विचार कर रहा है. हालांकि तब सरकार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। सरकार ने खारिज करते हुए सोशल साइट पर लिखा था सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस बता दें, भारतीय रेल में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और करीब 15 लाख पेंशनहोल्डर्स भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने पहले वित्त मंत्रालय से 2020 21 में 53,000 करोड़ रुपये के पेंशन खर्च को पूरा करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इससे पहले एक खबर ये भी काफी चर्चा में थी कि रेलवे 1 दिसंबर से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रही है। लेकिन रेलवे मिनिस्ट्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस खबर को लेकर रेलवे ने कहा है फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उस पर ध्यान न दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.