सोमवार, 23 नवंबर 2020

'राष्ट्रपिता' गांधी के पर-पोते का निधन हुआ

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के परपोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। गौरतलब है कि सतीश धुपेलिया ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोरोना  संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए थे।                                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...