राजस्थान के भीलवाड़ा में बिछ गई ओले की चादर
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही अब प्रदेश में फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। गुरुवार रात राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक शहराें में जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद चली जबरदस्त शीतलहर से एकाएक ठिठुरन बढ़ा गई। कई शहराें में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया। बूंदी सवाई माधाेपुर और चित्ताैडगढ़ में 17 मिमी तक बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन शीतलहर चलने और कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने के आसार हैं।
शहर में गुरुवार को वापस ठंड तेज हो गई। अधिकतम पारा 22 तथा न्यूनतम पारा 14.4 डिग्री रहा। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम पारे में 4.7 डिग्री की गिरावट रही। मौसम विभाग डायरेक्टर आरएस शर्मा के अनुसार अजमेर सहित प्रदेश में 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाने की संभावना है।
बूंदी, स.माधाेपुर और चित्ताैडगढ़ में 17 मिमी तक बारिश हुई। वहीं जोधपुर में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 3-4 दिन शीतलहर की संभावना जताई है। इससे दिन और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री गिर सकता है।
उल्लेखनीय है। कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गत मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहा था। इन दो दिनों के दौरान राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश का दौर चला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.