शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

पुलिस का जवान 3 महीने से लापता, प्रदर्शन

श्रीराम मौर्य


बागेश्वर। एसपी आवास बागेश्वर में तैनात एक पुलिस का जवान पिछले तीन महीने और नौ दिन से लापता है। इतने दिनों तक इंतजार करने के बाद आखिरकार उसके परिजन आज से जिला मुख्यालय पर धरने पर जा बैठे। गुमशुदा पुलिस कर्मी का पिता मोहन सिंह का कहना है कि यदि उनके लापता बेटे की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू नहीं की तो आने वाले दिनों में वे आमरण अनशन पर बैठ जाएगें। दूसरी ओर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लापता जवान की तलाश की जा रही है। फिलहाल जवान के परिजनों का धरना जारी है, एडीएम एक बार उनसे मिलने आए लेकिन बिना किसी चर्चा के वापस लौट गए।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...