प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद की एसएचओ बनी इफरा रज़्ज़ाक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। विश्व बाल दिवस के अवसर पर कोतवाली खुल्दाबाद में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के कुशल निर्देशन में कुमारी इफरा रज्जाक 1 दिन की प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद बनाया गया। जिसमें साथ में आए बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में एवं थाना कार्यालय के बारे में पुलिस की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया गया। एसएचओ बनी इफरा ने भी थाने में बैठकर थाने में होने वाले कामो को देखा और एक मामले को निस्तारण किया। इफरा ने पुलिस विभाग को बखूबी समझा और पुलिस भिभाग में आने का मन बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.